आसान चॉकलेट केक रेसिपी😋
सामग्री- 1 पैकेट बर्बन बिस्किट
1 ग्लास पानी
इनो( फ्रूट साल्ट )
विनेगर (1छोटा चम्मच)
डेरी मिल्क चॉकलेट
बैंकिंग पावडर (1/4 चम्मच)
बिस्किट के क्रीम को पानी मे मिला कर पेस्ट बनाकर रख लें सबसे पहले हम बिस्किट को मिक्सर की सहायता से बारीक पीस लेंगे और उसको पानी में मिलाकर बढ़िया सा पेस्ट बना लेंगे,ऐसा की वो बहुत पतला ना हो और ना ज्यादा गाढ़ा हो, उसके बाद पेस्ट मे हमे मिलाना है इनो,विनेगर और बैंकिंग पावडर उसके बाद हमें इसे जिस बर्तन मे बनाना है उसे लेना है और उस बर्तन के अन्दर घी लगा देना है चारो तरफ और उसमे पेस्ट को पलट देना है। अब बेक करने की बारी आती है जिनके पास ओवेन है वो उसमे 15 मिनट बेक कर लें,जिनके पास नही है वो कुकर,कड़ाही में नमक रख कर उसे गरम कर के किसी बर्तन पर केक के बर्तन को रख कर ढक कर 15 मिनट तक पका लें। चेक करने के लिये की केक पका है या नही हम किसी साफ लकड़ी या टूथपीकर की मदद से उसमे चुभा के देख सकते हैं,अगर टूथपीकर मे केक ना लगे तो वह पक चुका है,उसे हम उतार लें और ठंडा कर लें। उसके बाद केक को
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं