जीवनसाथी
एक शख्स हो जीवन में हो बहुत ही खास,बाँट सकूँ सब कुछ मैं जिसके साथ और जो जीवन भर ना छोड़े मेरा साथ , बिन बोले समझ जाये वो मेरी हर बात ,उसके साथ हर दर्द झेल जाने को जी चाहता हैं ।
वो एक शख्स जो सात फेरे और सात वचनों को साथ मिल कर निभाता हैं ,इज्जत और अपनापन देकर वो दुनिया की हर बुरी नजरों से बचाता हैं ,उसके लिये हर जनम साथ निभाने को जी चाहता हैं।
वो एक शख्स जो मेरी हर छोटी-छोटी खुशियों को संभाले चलता है ,अपनी ख्वहिशों को नजरअंदाज कर वो मेरे सपनें जीना चाहता हैं ,हर गम उसके लिये पीने को जी चाहता हैं और हाँ वही शख्स सच्चा जीवनसाथी कहलाता हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें